अधिकारियों की कार्यशैली से खफा मजदूरों का आंदोलन जारी


डोईवाला-  डोईवाला शुगर मिल में जारी मजदूरों का धरना आज पूर्ण कार्य बहिष्कार के रूप में बदल गया देर शाम तक प्रशासन व मिल प्रबंधन के समझाने पर भी  मिल कर्मचारियों ने अपना आंदोलन वापस नहीं लिया बल्कि आज से पूर्ण कार्य बहिष्कार एलान कर दिया है कर्मचारियों का कहना है कि मिल प्रबंधन कई माह से कर्मचारियों की जायज मांगों पर भी ध्यान नहीं दे रहा है जिस कारण आज उन्हें पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार करने को बाध्य होना पड़ा कर्मचारी नेता विनोद शर्मा कहना है कि कर्मचारी पेराई सत्र  के शुभारंभ का विरोध नहीं करते है लेकिन अपनी मांगे ना माने जाने तक कर्मचारी मील में कार्य पर नहीं लौटेंगे श्रमिक नेता गोपाल शर्मा ने ताकि अधिकारियों की कार्यशैली से अब मजदूरों का उन पर से विश्वास उठ चुका है इसलिए जब तक कर्मचारियों का वेतन नहीं भेजा था तब तक कर्मचारी कार्य पर नहीं लौटेंगे ।


ज्ञात हो कि अब से कुछ ही देर में प्रदेश के काबीना मंत्री यश पाल  आर्य शुगर मिल के पेराई सत्र का उद्घाटन करने के लिए आने वाले हैं लेकिन कर्मचारियों के आंदोलन से मिल प्रबंधन की पेशानी पर बल पड़ गए हैं और आज की घटना के बाद व सरकार की छवि खराब करने वाले लोगों पर गाज गिरना तय है।